Social Share

Thursday, April 22

MNREGA KA AARDH SATYA






केंद्र सर्कार द्वारा MNREGA योजना बड़े जोश और जोर शोर से लागू की गयी थी.पुरे विश्व को बतलाने की कोशिश की गयी थी की इससे वृहद रोजगार गुअरंती योजना न तो अब तक किसी देश ने लागू की थी और न शायद लोगू करेगा सौ दिन की रोजगार की गारेंटी का वायदा किया गया , धन भी खूब उपलप्ध कराया जा रहा है इस वर्ष तो लगभग चालीस हजार करोड़ इस योजना में ग्राम सभा के जरिए गाँव में कार्य करने के लिए दिया जा रहा है . किन्तु ये पैसा किस तरह इस्तेमाल हो रहा है इसे देखने वाला कोई नहीं है . ये पूरी योगना ही भ्रष्टाचार में लिप्त है . पैसा तो सही आदमी के पास पहुँच ही नहीं रहा और कोई ठोस कार्य भी नहीं हो रहे , बल्कि इस योगना से जुड़ा ग्रामीण कामगार एवं मजदुर असली कार्य के लिए मुह माँगा पैसा मांग रहे है जिससे नागरिको को उचित दर पर लेबर नहीं मिल पा रही. कांग्रेस महा सचिव श्री राहुल गाँधी भी इस बात का उल्लेख कर चुके है की इस योगना का गरीबों के रहें सहें पर उनकी आर्थिक स्थिति में कोई सुधर नहीं हो रहा . इससे साफ जाहिर होता है की MNREGA का पैसा गलत हाथो mei जा रहा है और जो लोग इसके सही हक़दार है उनको इससे वंचित रखा जा रहा है कागजों पर तो ये योजना बहुत अच्छी है किन्तु वास्ताविकता इससे कही अलग है . अभी भी सरकार को सोचना चाहिए, इस योगना को तुरंत बंद करके ये पैसा बड़ी योजना चालू करके मजदूरों को कम दे इससे देश मे बुनियादी ढांचे का निर्माण होगा , कर दाताओं का पैसा देश के विकास मे लगेगा और गरीबों को सौ दिन नहीं बलिकी पुरे वर्षभर रोजगार मिलेगा .


इस भ्रष्टाचार मे लिप्त योगना को अविल्म्भ समाप्त करके देश मे नया संदेश दें ...........






जय हिंद!

About the Author

V P Marwah

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

1 comments:

  1. Thank you for visiting the Lions Clubs International blog. Please note that we are happy to approve comments that are about/related to the topic of a particular blog post; however, our blog is not a forum for member discussions, questions, requests or complaints.

    If you have questions/concerns that you would like Lions Clubs International to address, please visit our "Contact Us" page (http://www.lionsclubs.org/EN/member-center/resources/contact-us/index.php) and then e-mail your request to the appropriate division at International Headquarters in Oak Brook, IL, USA.

    Questions/comments about membership growth can be sent to extension@lionsclubs.org; requests for the WMMR system can be sent to wmmr@lionsclubs.org

    ReplyDelete